IPL 2021: Virat Kohli does’t want to come UAE so early, shared the reason | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-13 15

RCB captain Virat Kohli has reached UAE on 12 September and is currently in Quarantine. Let us tell you that the Indian players were to enter the UAE on 15 or 16 September but due to the cancellation of the fifth test match, all the players were already sent to the UAE. Now Virat Kohli has expressed his grief regarding this matter and said that it is unfortunate to reach UAE so early. Kohli's team RCB is to start their campaign from September 20 by playing against Kolkata Knight Riders.

RCB के कप्तान विराट कोहली 12 सितम्बर को UAE पहुंच चुके है और इस वक़्त क्वारेंटाइन में है। आपको बता दे की भारतीय खिलाड़ियों को 15 या 16 सितम्बर को UAE में प्रवेश करना था मगर पांचवे टेस्ट मैच के रद्द होने की वजह से सभी खिलाड़ियों को पहले ही UAE भेज दिया गया। अब इसी बात को ले कर विराट कोहली ने अपना दुख प्रकट किया है और कहा है की UAE में इतना जल्दी पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है। कोहली की टीम RCB को 20 सितम्बर से कोलकात नाईट राइडर्स के खिलाफ खेल कर अपने अभ्यान की शुरुवात करनी है।




#IPL2021 #ViratKohli #RoyalChallengersBangalore